Skip to main content

सर्वदलीय बैठक में पीएम शामिल नहीं होंगे तो इंडिया गठबंधन करेगा बहिष्कार, विपक्ष लगातार दो बैठकों से पीएम के होने की मांग रख रहा

RNE Network.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत – पाक के बीच हुए तनाव पर केंद्र सरकार ने विपक्ष को साथ लेने के लिए दो बार सर्वदलीय बैठक बुलाई। समूचे विपक्ष ने सरकार के हर कदम का समर्थन दिखा एकजुटता प्रदर्शित की।


मगर इन दोनों सर्वदलीय बैठकों में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मांग रखते रहे कि पीएम को होना चाहिए। पर संकट का समय होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि अभी हम ये सवाल देश हित में नहीं उठाना चाहते। जब समय आयेगा तब ये सवाल भी करेंगे।


अब युद्ध विराम हुआ है और तनाव कम हुआ है तब इंडिया गठबन्धन ने भी निर्णय ले लिया है। पहले कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की मांग की और उसमें प्रधानमंत्री के रहने की बात कही। अब इंडिया गठबंधन ने बयान दिया है कि यदि सर्वदलीय बैठक में पीएम नहीं होंगे तो गठबन्धन के दल उस बैठक का बहिष्कार करेंगे।