Skip to main content

निजी व सरकारी स्कूलों को नोडल स्कूल से पहले लेनी होगी स्वीकृति, बोर्ड कक्षाओं 10 वीं व 12 वीं के परिणाम अलग से बोर्ड जारी करेंगे

RNE Bikaner.

कक्षा 10 व 8 को छोड़कर कक्षा 1 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए कल यानी 16 मई का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। कल इन सभी कक्षाओं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एक साथ, एक ही दिन में जारी होगा।

राज्य के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं के अतिरिक्त कक्षाओं पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं, नोवीं व ग्याहरवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 16 मई को घोषित किये जायेंगे।

यह दिन शिक्षा सत्र 2024- 25 का अंतिम दिन है। परिणामो की घोषणा से पहले सम्बंधित विद्यालयों को अपने परीक्षा परिणामो को नोडल स्कूल से अनुमोदित कराना होगा। यह वही नोडल स्कूल होंगे जहां से प्रश्न पत्र प्राप्त किये थे। यह निर्देश सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होंगे।

निजी स्कूलों के लिए प्रक्रिया:

निजी स्कूलों को परीक्षा परिणाम की तीन प्रतियां तैयार करनी होगी, दो प्रतियां नोडल विद्यालय में जमा की जायेगी। तीसरी प्रति नोडल अधिकारी के अनुमोदन के बाद स्कूल को दी जायेगी। 8 वीं की परीक्षा चूंकि बोर्ड द्वारा आयोजित होती है तो उसका परिणाम 10 वीं व 12 वीं की तरह अलग से जारी होगा।