Skip to main content

लगातार छापेमारी से अब शोपियां में मिला है हथियारों का जखीरा, एक दिन पहले ही मुठभेड़ में यहां तीन आतंकी मारे गए थे

RNE Network.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पूरी शक्ति से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने इसे आतंक के खिलाफ जंग बताया है और कहा है कि जब तक आतंक को हम खत्म नहीं करेंगे हमारा ये ऑपरेशन जारी रहेगा। उसका सकारात्मक परिणाम भी भारत को मिल रहा है।

A huge cache of terrorist weapons was found in Operation Keller: ऑपरेशन केलर में मिला आतंकियों के हथियारों का बड़ा जखीरा


जम्मू – शोपियां जिले के केलर में कल हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इसमें एके – 47 सहित कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड, कारतूस शामिल हैं। केलर में एक दिन पहले ही मुठभेड़ में लश्कर – ए – तैयबा के तीन आतंकी मारे थे। इनमें कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी शामिल था।

Operation Keller: तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद शोपियां में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद