
लगातार छापेमारी से अब शोपियां में मिला है हथियारों का जखीरा, एक दिन पहले ही मुठभेड़ में यहां तीन आतंकी मारे गए थे
RNE Network.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पूरी शक्ति से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने इसे आतंक के खिलाफ जंग बताया है और कहा है कि जब तक आतंक को हम खत्म नहीं करेंगे हमारा ये ऑपरेशन जारी रहेगा। उसका सकारात्मक परिणाम भी भारत को मिल रहा है।
जम्मू – शोपियां जिले के केलर में कल हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इसमें एके – 47 सहित कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड, कारतूस शामिल हैं। केलर में एक दिन पहले ही मुठभेड़ में लश्कर – ए – तैयबा के तीन आतंकी मारे थे। इनमें कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी शामिल था।