
राज्य की सभी स्कूलों में 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा
RNE Network.
राज्य की स्कूलों में 17 मई से अब घन्टी बजना बंद हो जायेगा। क्योंकि छात्र – छात्राओं व शिक्षको के ग्रीष्मावकाश इस दिन से आरम्भ हो जायेंगे। गर्मी की छुट्टियों में अब शिक्षक व बच्चे घूमने या अपने बाहर रहने वाले परिजनों के पास जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
राज्य के सभी स्कूलों में 17 मई से जो ग्रीष्मावकाश आरम्भ होंगे वे 30 जून तक चलेंगे। नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2025 से आरम्भ होगा। इस दौरान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा। हर वर्ष की तरह इस दिन शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहने की संभावना है।