Skip to main content

BTU में प्रोफेसर अखिल रंजन को कुलगुरु नियुक्त किया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए नियुक्ति आदेश

RNE Jaipur.

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रो. अखिल रंजन गर्ग को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। श्री बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।

श्री बागडे ने कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति प्रो. अखिल रंजन गर्ग के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

जानिए कौन है प्रोफेसर गर्ग :

प्रो. गर्ग एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में डीन के पद पर कार्यरत थे। अब तक एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा के पास बीटीयू के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज था।

प्रो.गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। आईआईटी जोधपुर की स्थापना के बाद से कई सालों तक विजीटिंग प्रोफेसर के रुप में शिक्षण करवाया है। वर्तमान में केन्द्र सरकार की ओर से आईआईटी जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवनर्स के सदस्य हैं।