Skip to main content

हरिदेव जोशी विवि ने तुर्किए विवि से एमओयू रद्द किया, तनाव में तुर्कि ने की थी पाक की मदद, उससे नाराजगी

RNE Network.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन देकर मदद की थी, जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है। अब हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय ने अकादमिक आदान – प्रदान के लिए तुर्किए की अफयोन कोकाटेपे यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू रद्द कर दिया है।


एचजेयू और अफयोन कोकाटेपे यूनिवर्सिटी तुर्किए के बीच 22 जून 2024 को करार हुआ था। विवि कुलगुरु प्रो सुधि राजीव ने कहा कि तुर्किए के भारत विरोधी रुख के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए यह कदम उठाया जाना जरूरी है। हमने अफयोन कोकटोपे यूनिवर्सिटी तुर्किए को अवगत करवा दिया है कि 22 जून 2024 को हुआ एमओयू तुरंत प्रभाव से निलंबित समझा जाये।