
Bikaner : कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, दवाई की ओवरडोज से व्यक्ति की मौत
RNE Bikaner.
बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र से दवाई की ओवरडोज की वजह से एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीकानेर के राणीसर बास क्षेत्र में बीती शाम 42 वर्षीय जयकिशन गहलोत की दवाई की अधिक खुराक लेने से मौत हो गई ।
घटना सोमवार को जगन्नाथ मंदिर के सामने शाम लगभग 7:00 बजे के आस-पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जयकिशन गहलोत (42) नंदलाल गहलोत के पुत्र थे और माळी समाज से संबंध रखते थे। इस मामले में शिव मंदिर के पास, राणीसर बास निवासी, शम्भुदयाल (60) ने पुलिस को तुरंत खबर दी।
पुलिस उपनिरीक्षक राकेश ने बताया की अभी तक यह मामला दवाई की ओवरडोज से मौत का लग रहा है, मगर सभी कोणों से जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इस घटना की आगे की कार्रवाई की जाएगी।