Skip to main content

राहुल गांधी पूंछ में उस जगह गये जहां गोलाबारी हुई, मृतको के परिवार वालों से मिले, गीता मंदिर गये

RNE Network.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता आज जम्मू कश्मीर के पूंछ दौरे पर गये है। इस क्षेत्र में पाक की गोलाबारी से दो लोगों की जान गई थी। राहुल गांधी मृतको के परिजनों से मिलने गए और उन्हें सांत्वना दी।


राहुल गांधी बाद में पूंछ के गीता मंदिर दर्शन करने भी गये। इस मंदिर पर भी गोलाबारी हुई थी। राहुल पूंछ में उन सभी जगहों को देख रहे हैं जहां पाक की गोलाबारी से नुकसान हुआ।