
IND vs ENG Test Squad 2025 : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, गिल को मिली कप्तानी
- 20 जून से 4 अगस्त 2025 तक इंग्लैंड में खेले जाएंगे मुकाबले
RNE Network.
बीसीसीआई ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली 5 दिवसीय टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सेलेक्शन कमेटी के अनुसार टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। इस श्रृंखला में 20 जून से 4 अगस्त तक 5 मैच इंग्लैंड के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
इस दिन, इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले :
- पहला मैच: 20 -24 जून, लीड में
- दूसरा मैच: 2 से 6 जुलाई, बर्मिंघम
- तीसरा मैच: 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा मैच : 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां मैच : 31 जुलाई से 4 अगस्त , द ओवल
इन खिलाड़ियों पर होगा इंग्लैंड दौरे का दारोमदार :
- शुभमन गिल (कप्तान)
- ऋषभ पंत (उपकप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- अभिमन्यु ईश्वरन
- केएल राहुल
- करुण नायर
- साई सुदर्शन
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
- रवींद्र जडेजा
- वाशिंगटन सुंदर
- आकाश दिप
- अर्शदीप सिंह
- कुलदीप यादव
- ध्रुव जुरेल
- नीतीश रेड्डी
- शार्दूल ठाकुर
गिल-पंत की जोड़ी को भारत की कमान :
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है वहीं उप कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। ऐसे में गिल 5 वें सबसे युवा भारतीय कप्तान होंगे।
33 साल के करुण की 8 साल बाद एंट्री, शमी बाहर :
डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाने वाले 33 साल के करुण की 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। करुण नायर ने हाल ही में अपनी बेटिंग की बदौलत विदर्भ की टीम रणजी क्रिकेट में जीती और विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता रही। गौरतलब है कि करुण को इंडिया ‘ए’ में जगह मिल चुकी है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पूरी तरह फिट न होने के कारण टीम में जगह नहीं मिल पाई है।