
BREAKING NEWS : RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, लालू यादव ‘X’ पर पोस्ट कर दी जानकारी
RNE, NETWORK .
RJD सुप्रीमो और देश के कद्दावर नेता लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लालू ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर इस संबंध में जानकारी दी।
लालू ने तीखे शब्दों में लिखा कि जयेष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।
तेजप्रताप की फ़ेसबुक पोस्ट से मचा बवाल :
तेजप्रताप ने फ़ेसबुक के जरिए कई निजी खुलासे किए। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अनुष्का नाम की एक लड़की से पिछले 12 सालों से जान पहचान है और एक दूसरे के साथ ही रहते है। इस पोस्ट से नाराज लालू यादव उनको पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि बाद में तेजप्रताप ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी।
लालू ने कहा तेजप्रताप सही-गलत परखन में सक्षम, साथी स्वविवेक पर निर्णय लें। लालू ने कहा कि तेजप्रताप भला-बुरा और गुण दोष देखने में सक्षम है। उसके साथ जो भी है अपने स्वविवेक पर निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती हूं और इसी विचार को जिया हूं।