Kolayat : 11 हज़ार केवी की लाइन गांव की सप्लाई लाइन पर गिरी, दो को लगा झटका, उपकरण जले, बाड़ो में आग
फ्रिज, गीजर, मोटर, वॉशिंग मशीन, आटा चक्की, टीवी, मोबाइल फोन, लाइट फिटिंग जलकर नष्ट
आरएनई न्यूज़ कोलायत।
कोलायत उपखण्ड के गांव में रावनेरी में 11 हज़ार केवी की लाइन गांव कि मुख्य लाइन पर गिर जाने के कारण पुरे गांव में करंट प्रवाह शुरू हो गया। घरों की दीवारों, उपकरण तथा अन्य जगह करंट दौड़ने लगा, जिससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया। करंट के कारण बिजली उपकरण जलकर खाख हो गए। वही गांव में दो तीन जगह आगजनी की घटना भी हुई है। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।ग्रामीण मेहरदान के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे गांव से गुजर रही 11 हज़ार केवी कि लाइन गांव के मुख्य लाइन पर गिर गई। जिससे विधुत प्रवाह तेज हो गया। विधुत प्रवाह बढ़ जाने के कारण रावनेरी के सभी घरो में स्विच बंद होने के बावजूद ग्रामीणों के उपकरण फ्रिज, गीजर, पानी की मोटर, वॉशिंग मशीन, आटा चक्की, टीवी, मोबाइल फोन, लाइट फिटिंग आदि जलकर नष्ट हो गए।इस दौरान दो ग्रामीणों द्वारा चार्ज में लगाए गए फोन को निकालने के दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए। बिजली प्रवाह बढ़ने के कारण गांव के दो बाड़ो में आग लग गई, ग्रामीणों ने पानी व मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया। इस सम्बन्ध में हदां सहायक अभियंता लोकेश मीणा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।