Skip to main content

NAGAUR NEWS : कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, तीन ने मौके पर दम तोड़ा

कारचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, गाड़ी में नशीला पदार्थ होने की आशंका

आरएनई, नागौर।

नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के बच्छवास व चूडि़यास के बीच रविवार सुबह करीब आठ बजे एक कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार चार जनों को टक्कर मार दी, जिससे एक बच्चे सहित तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार चूड़ियास – बच्छवास मार्ग पर नाडी के पास के पास हुए सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान चूडियास निवासी 25 वर्षीय छोटूराम, 24 वर्षीय सुमन, 2 वर्षीय रितिक एवं रेण निवासी रेखुड़ी के रूप में हुई है।

पुलिस ने सभी मृतकों के शव डेगाना के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण व डेगाना डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण सहित अन्य अधिकारियों ने हादसे की जानकारी ली। हादसे के बाद चूडि़यास गांव में शोक की लहर छा गई।

डेगाना अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन कार में सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ऐसा भी सामने आया है कि कार में कुछ नशीला पदार्थ भी मिला है। इसको लेकर जांच की मांग भी की जा रही है। परिजनों ने थाने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दी है।