पति ने करवाया मामला दर्ज
आरएनई,बीकानेर।
एकराय होकर आए पीहर पक्ष के लोग ससुर से मारपीट कर विवाहिता को जबरन अपने साथ ले गए। इस संबंध में गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित धारु पुत्र संजय घारु जाति वाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी नगर निगम भंडार के पीछे विनोबा बस्ती हाल राजीव नगर नेअदालती आदेश की मार्फत मामला दर्ज करवाया है कि उसने उसने गत 22 दिसंबर को सानिया से प्रेम विवाह किया था। रविवार दोपहर को जाकिर हुसैन शेख, नसीरूदीन शेख, साहिल शेख, रूकसाना शेख व 10-15 अन्य लोग उनके घर आए तथा उसके पिताजी के साथ मारपीट की, सानिया को ले गये तथा जाति सूचक गालिया निकाली । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।