Skip to main content

पिछले 65 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर युवा बेरोजगार आंदोलन कर रहे

RNE , NETWORK .

किरोड़ीलाल मीणा को बाबा स्वरूप मानते हुए उनके भक्त बनकर बेरोजगार युवाओं ने कनक दंडवत प्रार्थना की। हनुमान मंदिर से लेकर मंत्री के निजी आवास तक बड़ी संख्या में युवा मित्रों के साथ युवतियां भी दंडवत करते हुए चली।

हालांकि इस दौरान कुछ लड़कियों की तबीयत भी बिगड़ गई जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद जयपुर में बेरोजगार युवाओं ने दंडवत यात्रा निकाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास का घेराव किया।

65 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं युवा

बेरोजगार युवाओं का कहना की दीन दुखियों की सुनवाई करने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर कनक दंडवत यात्रा करते हुए उनके चरणों में उम्मीद लेकर आए हैं। 5 हजार युवाओं का भविष्य लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के भंवर जाल में फंसा है, अगर आचार संहिता से पहले बहाल नहीं हुए तो कई युवा गलत कदम उठा लेंगे।

क्योंकि कैंसर से भी बड़ी बीमारी बेरोजगारी है और उसी से युवा जूझ रहा हैं। पिछले 65 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर युवा आंदोलन कर रहे है लेकिन आखिरी उम्मीद बाबा किरोड़ीलाल मीणा से है जो उनकी सुनवाई करेंगे।