Skip to main content

बीकानेर के खारी चारणान स्कूल का मामला: पोषाहार की गुणवत्ता खराब, रजिस्टर मेंटेन नहीं

आरएनई, बीकानेर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसा जा रहा पोषाहार किस गुणवत्ता का है इसका एक नजारा मंगलवार को तब सामने आया जब बीकानेर जिले के एक स्कूल में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी खुद पहुंचे और हालात देखे।

\बीकानेर के खारी चारणान सीनियर सैकंडरी स्कूल में पहुंचे डायरेक्टर मोदी ने सबसे पहले पोषाहार देखा। चावल कच्चे और दिखने में खराब थे। दाल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। खाने का सामान भी हाइजैनिक (स्वच्छता से) नहीं रखा गया था। बात बस यहीं तक नहीं है वरन जब पोषाहर में मिली सामग्री और अब तक हुए उपयोग की जानकारी मांगी तो रजिस्टर में इसका पूरा ब्यौरा ही नहीं मिला।

ऐसी अव्यवस्थाएं देख डायरेक्टर इस कदर नाराज हुए कि स्कूल में पोषाहार की जिम्मेदार शिक्षिका को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने इस आदेश की पालना करते हुए लेवल-वन शिक्षिका योगिता बाली के निलंबन आदेश जारी कर दिये। डीईओ भाटी की ओर से जारी इस आदेश के मुताबिक निलंबन के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय बज्जू होगा। डायरेक्टर आशीष मोदी ने टीम के साथ मंगलवार को गजनेर स्कूल का भी निरीक्षण किया। यहां भी व्यवस्थाओं को देख हिदायतें दी।