विधायक व्यास की मांग पर राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास की अभिशंसा पर शहरी क्षेत्र की 14 नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक व्यास ने बताया कि नत्थूसर बास दूध वाला चौक में सड़क निर्माण के लिए 14 लाख, लोड़ा मोड बगीची से महादेव मंदिर होते हुए पीपल के गट्टे और एमएम ग्राउंड के पीछे राजू की चक्की वाली सड़क निर्माण के लिए 32 लाख, मुनीराम वकील के घर से सुरेश घायल के घर तक बंगला नगर सड़क निर्माण के लिए 50 लाख, नाइयों के श्मशान से विशाल प्रोविजन स्टोर नाथसागर के लिए 20 लाख, रघुनाथ कुआं से एमएम स्कूल होते हुए नत्थूसर गेट तक के लिए 15 लाख,
रामदेव जी मंदिर से रामनाथ जी की कुटिया होते हुए सूरज विहार कॉलोनी के लिए 40 लाख, सलामनाथ जी के धोरे से के पीछे मालियों और मेघवालों के श्मशान तक सुजानदेसर के लिए 30 लाख, भाटी गली दफ्तरी गली के सामने माताजी मंदिर से होते हुए चित्रा भवन तक सुजानदेसर के लिए 35 लाख, ट्रीटमेंट प्लांट से काली माता मंदिर तक सुजानदेसर के लिए 35 लाख, जालवाली गली भट्टडों का चौक के लिए 15 लाख,भट्टड़ों के चौक से मारू के घर तक के लिए 10 लाख, मरूनायक चौक श्री नाटेश्वर मंदिर से सब्जी मंडी तक 16 लाख, मोदी तलाई से बद्री भैरव होते हुए कन्हैया महाराज के घर तक (नाले के पास वाली गली के लिए) 118 लाख तथा सुंदर जी कुम्हार के घर से चांदमल बाग होते हुए सुजानदेसर रोड के लिए 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।विधायक व्यास ने बताया कि शीघ्र ही इन सड़कों के कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इनके निर्माण से शहरी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने इस राशि की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है।