Skip to main content

तीनों सेनाओं की एक साथ एक्सरसाइज, मोदी भी रहेगें मौजूद

RNE, NATIONAL BUREAU .

एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज पोखरण मे आज देश की तीनों सेनाएं ‘भारत शक्ति’ एक्सरसाइज शुरू करेंगी। स्वदेशी हथियारों की मारक क्षमता और ताकत देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पोखरण फायरिंग रेंज पहुंच रहे हैं। पीएम के आगमन पर सेना के तीनों अंगों के स्वदेशी हथियारों से 50 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग देखेंगे।

ये स्वदेशी हथियार दिखायेंगे ताकत

भारत शक्ति’ एक्सरसाइज में आज लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड, लाइट यूटिलिटी हैलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव, नौ-सेना की लाइट वेट टॉरपीडो, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, युद्धक टैंक टी (T 90), अर्जुन टैंक, है स्व-चालित होवित्जर के-9 (K-9) वज्र, धनुष, सारंग तोपें, लॉयटरिंग म्यूनिशन सहित सर्वत्र और अत्याधुनिक ड्रोन और यूएवी सहित रोबोटिक डॉग ‘म्यूल’ भी युद्ध क्षेत्र में अपनी ताकत का परिचय देंगे।

कॉर्डिनेशन की प्रदर्शनी

इस एक्सरसाइज के जरिए दिखाया जाएगा कि कैसे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना मिलकर काम करती है और कितनी तेजी से सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन होता है। शुरुआत तीनों सेना के अंगों के स्पेशल फोर्स, गरुढ कमॉडों और मार्कोज हैलिकॉप्टर के जरिए स्लीदर और ऑल टेरेन वेहिकल के ज़रिये युद्ध के मैदान पर पहुंचेंगे और अपनी तैयारियों को धार देंगे तो उसके बाद लॉन्ग रेंज ऑर्टेलरी गन से गोलीबारी कर दुशमन के ठिकानों को ध्वस्त करने का जौहर दिखाएंगे।