राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी बीमार, एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती, एंजियोग्राफी होगी
- मुख्यमंत्री भजनलाल ने स्वास्थ्य की जानकारी ली, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
RNE, NETWORK .
राजस्थान की भाजपा सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ नेता ओटाराम देवासी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने भर्ती कर इलाज शुरू किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें हार्ट संबंधी दिक्कत हुई है।
देवासी को आज सुबह सांस में तकलीफ हुई थी। एसएमएस के सुपरिटेंडेंटे डा.अचल शर्मा के मुताबिक उनकी जांच की जा रही है। एंजियोग्राफी भी होगी। प्राथमिक तौर पर उन्हें एंग्जायटी होना माना गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो हार्ट संबंधी दिक्कत का पूरा ब्यौरा एंजियोग्राफी होने के बाद ही मिलेगा।
कौन है देवासी :
देवासी राजस्थान की भजनलाल सरकार में पंचायती राजमंत्री हैं। वे भाजपा के बड़े चेहरे और सिरोही-शिवगंज से विधायक है। इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।