Skip to main content

MGSU: पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 8 को, वी सी ने बैठक ली

आरएनई,बीकानेर।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने वाली पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने सभी केंद्र अधीक्षक व आब्जर्वर के साथ एक आवश्यक बैठक कर परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की सुचिता को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र अधीक्षक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा का संचालन करें। परीक्षा में किसी प्रकार की नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग के संदर्भ में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से यह परीक्षा आयोजित ना होने के कारण विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह है अतः परीक्षार्थियों की भावना के अनुरूप हम लोग निष्पक्षता व सुचिता के साथ परीक्षा का संचालन करें।

इस अवसर पर केंद्र अधीक्षकों ने मान्य कुलपति महोदय को विश्वास दिलाया कि परीक्षा की गरिमा को हमेशा की तरह बनाए रखते हुए निर्धारित दिशा निर्देश अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ अभिषेक वशिष्ठ ने परीक्षा संचालन के संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने केंद्र अधीक्षक के स्तर पर क्या-क्या कार्य किए जाने हैं किस तरीके से परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखते हुए परीक्षा का संचालन करना है इसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी विश्वविद्यालय कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह अपेक्षा की की हमेशा की तरह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्र पर संबंधित प्रभारी परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन करेंगे।