Skip to main content

भगवान शामलाजी के मंदिर में 3.5 किलोग्राम सोने का मुकुट चढ़ाया, 10 से ज्यादा कारीगरों ने तैयार किया है ये मुकुट

RNE Network.

गुजरात के अरवल्ली जिले के यात्रा धाम शामलाजी स्थित भगवान शामलाजी के मंदिर में रामनवमी के दिन कल भगवान शामलाजी को 3.5 किलोग्राम सोने का रत्नजड़ित मुकुट चढ़ाया गया।इस स्वर्ण मुकुट को अहमदाबाद की श्रीहरि क्रिएशन कम्पनी के 10 से ज्यादा कारीगरों ने तैयार किया। इनकी मजदूरी करीब 30 लाख रुपये बताई गई है, जो कारीगरों ने लेने से इनकार कर दिया। मुकुट बनाने में लगभग 3 महीनें का समय लगा। इस मुकुट में लगभग 700 ग्राम हीरे का उपयोग किया गया और कारीगरों ने हीरा जड़ित मुकुट तैयार किया। मुकुट की कीमत करीब 4.25 करोड़ है।