
Bikaner हैड पोस्ट ऑफिस के पास ऑटो में सुस्ता रहे ड्राइवर की मौत
RNE Bikaner.
बीकानेर से एक ऑटो ड्राइवर की मौत की हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ड्राइवर ऑटो में सुस्ता रहा था। कई देर तक हलचल नहीं हुई तो आस-पास के लोगों ने संभाला। कोई हरकत नहीं हुई तो हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना बीकानेर बीकानेर के हेड पोस्ट ऑफिस के सामने की है। मृतक की पहचान खारा गांव निवासी लक्ष्मणराम मेघवाल (36) के रूप में हुई है।साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है मौत का कारण:
मृतक के पुत्र संदीप मेघवाल की ओर से पुलिस के दी गई रिपोर्ट से लगता है कि ऑटो चालक की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हो सकती है। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पिता लक्ष्मणराम मेघवाल (36) जूनागढ़ के पीछे हेड पोस्ट ऑफिस और अर्चना कलर लेब के पास ऑटो खड़ा करते हैं। सवारियां वहीं से लेकर वापस आकर खड़े हो जाते हैं। इस दौरान टेक्सी में आराम कर रहे थे। काफी देर तक हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा। इस पर राहगीर ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।