Skip to main content

बाबा श्याम के दर्शन को श्रद्धा का सैलाब, आज दर्शन देने निकलेंगे लखदातार, एकादशी का मुख्य मेला आज, रविवार को 5 लाख से अधिक ने दर्शन किये

RNE Network

सीकर के खाटूश्याम में आज एकादशी का मुख्य मेला है। बाबा श्याम की खाटूनगरी में एकादशी से पहले रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। अवकाश के दिन देश भर से लोग श्याम बाबा के दर्शनों के लिए मेले में पहुंचे।रविवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किये। आज एकादशी का मुख्य मेला है और इस दौरान बाबा श्याम मंदिर नगर भ्रमण करेंगे। इस बार नये रथ में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकलेगी।