देर रात अनूपगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में हेरोइन लेकर आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने पकड़ा
आरएनई, बीकानेर।
बीएसएफ ने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप लेकर आए ड्रोन को बीती देर रात फायरिंग कर गिरा लिया। ड्रोन से तीन पैकेट हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन की क़ीमत 13 करोड़ रुपए आंकी गई है। घटना अनूपगढ़ बॉर्डर क्षेत्र की है। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात बॉर्डर पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी।
जवानों ने ड्रोन पर फायर कर उसे गिरा दिया। जवानों की सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों को वहां तीन पैकेट में दो किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद हुईं है। रावला थाने के एसएचओ बलवंत ने बताया कि रावला थाना क्षेत्र में आने वाली नेमीचंद पोस्ट के पास भारतीय सीमा में 1600 मीटर भीतर ड्रोन और 2 किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ ने ड्रोन को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है की हलके में कौन हेरोइन तस्करी गिरोह से जुड़ा है।