Skip to main content

हमले में आप नेता घायल, पत्नी की हो गई मौत, लुधियाना के समीप का है ये मामला, लुटेरों का हमला

RNE Network

पंजाब में लुधियाना के डेहलों के नजदीक लुटेरों ने आम आदमी पार्टी नेता और कारोबारी अनोख मित्तल के साथ उनकी पत्नी लिप्सी पर भी धारदार हथियारों से हमला किया।

इस प्राणघातक हमले में एस्प नेता की पत्नी की मौत हो गई जबकि मित्तल को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरों ने 50 हजार रुपये केश, गहने व कार लूटी व फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।