
राज्य के निकाय व पंचायत चुनाव में आप भी लड़ेगी, आप ने इन चुनावो को लेकर अभी से तैयारी शुरू की है
RNE Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच हुई तकरार के बाद अब हर राज्य में दोनों पार्टियां एक दूसरे के सामने खड़ी दिख रही है। आप का मानना है कि दिल्ली चुनाव उसे कांग्रेस के कारण हारना पड़ा है।राज्य में अब निकाय व पंचायत चुनाव होने हैं, इन चुनावों में खड़े होने की घोषणा आम आदमी पार्टी ने पहले से ही कर दी है। साफ है कि वो कांग्रेस से कोई चुनावी समझौता नहीं करना चाहती।
आप की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल की अध्यक्षता हुई बैठक में संगठनों व प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय किया गया। पालीवाल ने बताया कि चुनाव लड़ने के साथ ही आने वाले समय मे संगठन के रिक्त पदों को भरा जायेगा।