Accident : Bikaner से Nagaur के बीच ट्रेलर-कंटेनर भिड़े, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
RNE Nagaur.
ट्रेलर और कंटेनर में जबर्दस्त टक्कर होने के साथ ही भीषण आग लग गई इसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर जिंदा जल गया। नागौर और बीकानेर के बीच हुई इस दुर्घटना में मृतक ड्राइवरों में से एक बीकानेर और दूसरा भीलवाड़ा का था।
कब, कहां, कैसी घटना :
दुर्घटना मंगलवार सुबह नागौर से 12 किमी दूर बीकानेर की ओरगोगेलाव और बारानी के बीच हुई। यहां नेशनल हाईवे-62 पर ट्रेलर और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। ड्राइवरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
दोनों के ड्राइवर केबिन में फंस गए और आग में जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कंटेनर चालक परमराज निवासी भीलवाड़ा और ट्रक ड्राइवर हंसराज निवासी जांगड़ू (बीकानेर) की जलने से मौत हो गई। बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रेलर में ईंट भरी हुई थीं। वहीं, भीलवाड़ा की ओर से आ रहे कंटेनर में मिर्च भरी हुई थी।
रोड पर काम चल रहा, डिवाइडर नहीं :
जिस जगह हादसा हुआ है वहां नेशनल हाईवे निर्माणाधीन है। रोड पर बीच में डिवाइडर नहीं है। आमने-सामने भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के केबिन खाक हो गए। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई थीं। आग बुझने के बाद क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से अलग किया। इसके बाद हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू कराया।