
Accident in Bikaner : ढाबे पर खाना खाकर निकले चार दोस्तों का कुछ ही दूरी पर एक्सीडेंट, तीन की मौत, एक गंभीर
- बीकानेर पर मंडरा रहा काल: एक ही रात में 12 मौतों के समाचार
RNE Bikaner.

क्या बीकानेर पर काल मंडरा रहा है! यह सवाल आज पूरे जिले में बार-बार पूछा जा रहा है। वजह, बीती शाम से आधी रात तक तीन हादसों में 12 लोगों की अकाल मौत होने की सूचना आई है। इनमें एक परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या। चार सगे भाइयों सहित एक परिवार के छह लोगों की दुर्घटना में मौत के बाद देर रात एक और हादसा हुआ जिसमें चार दोस्तों के साथ दुर्घटना हुई। तीन की मौत हो गई, एक गंभीर है।
चार दोस्तों ने ढाबे में खाना खाये, निकले और तीन की मौत:
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से एक दर्दनाक खबर आई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीती देर रात चार नवयुवक घुमचक्कर के पास एक होटल में खाना खाने पहुंचे और होटल से निकल कर लौटते हुए गुसाईं फार्महाऊस के निकट तीन दोस्तों की दर्दनाम मौत हो गई व चौथा पीबीएम में मौत से संघर्ष कर रहा है।
बीकानेर से डूंगरगढ़ तक मिले चार दोस्त, खाना खाया, मौत :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकानेर से 21 किलोमीटर दूर गंगानगर रोड पर स्थित गांव गैरसर निवासी 17 वर्षीय युवक रेवंतराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय रामलाल पुत्र छोटूराम व अपने पड़ौसी 18 वर्षीय जीतूराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल के साथ बुधवार देर शाम को गांव से रवाना हुआ। तीनों ने अपने शेरूणा निवासी दोस्त 17 वर्षीय नेमीचंद पुत्र कानाराम मेघवाल को साथ लिया और श्रीडूंगरगढ़ आ गए। यहां देर रात चारों ने एक होटल में खाना खाया और होटल से निकल कर लौटते हुए करीब 2 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और इनके शव क्षत विक्षत हो गए। मृतक रेवंतराम, जीतूराम व नेमीचंद के शव लेने परिजन उपजिला अस्पताल पहुंच गए है। वहीं घायल रामलाल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में कोमा में है। सभी रिश्तेदार व जानकार उसके जीवन के लिए मन्नतें मांग रहें है।
एक परिवार के तीन ने की आत्महत्या :
इससे पहले बुधवार शाम बीकानेर के बल्लभ गर्दन इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों की ओर से आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। नितिन खत्री, उनकी पत्नी रजनी और बेटी जेसिका के शव घर में मिले थे। (देखें खबर)
एक परिवार के छह की मौत :
बुधवार रात को देशनोक के पास सड़क हादसे में नोखा के चार सगे भाइयों सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। ये एक शादी समारोह में शिरकत कर कार में लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक कार पर पलट गया। (देखें खबर)