Skip to main content

शूटिंग में हादसा, गुरु रंधावा स्टंट सीन करते हुए घायल हुए, फिल्म की शूटिंग करते हुए घायल हुए, अस्पताल में भर्ती

RNE Network

पंजाबी गायक, अभिनेता गुरु रंधावा के साथ शूटिंग करते समय हादसा हो गया और वे घायल हो गए हैं। गुरु रंधावा के घायल होने की खबर से पूरा बॉलीवुड सकते में है। गुरु पंजाबी के बड़े पॉपुलर गायक है और उनकी फेन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी हैपंजाबी गायक व अभिनेता गुरु रंधावा फिल्म ‘ शौक़ी सरदार ‘ की शूटिंग के दौरान स्टन्ट सीन करते हुए घायल हुए हैं। उनके सिर व शरीर पर चोटें आई है। उन्होंने अस्पताल के बेड की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें उनके सिर पर पट्टी और गले मे सर्वाइकल कॉलर है।