Skip to main content

बेटियाँ बड़ी सिंसियर होती है, इन्हें खूब पढ़ाइये एक दिन जरूर देश का नाम रोशन करेगी : गरिमा मूंधड़ा

RNE, NOKHA .

बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा गरिमा मूंधड़ा का पुष्प गुच्छ, शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। बीकानेर मूल की नापासर निवासी गरिमा मूंधड़ा ने UPSC CSC-2023 में 80वीं रेंक प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया हैं।

गरिमा मूंधड़ा ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि उसका एक ही सपना था कि मुझे UPSC में टॉप 100 रेंक में आना है क्यूँ की मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि मुझे विदेश सेवा में जाना है। सिर्फ कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है।


बीकानेर जिला सभा अध्यक्ष ललित झँवर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गरिमा ने निश्चित ही समाज के विद्यार्थियों के लिये आदर्श प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर मन्त्री बाबूलाल लाहोटी, अखिलभारतीय कार्यकारिणी सदस्य व नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, रामेश्वर भूतड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बजाज, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम तापड़िया, करणीदान राठी, संयुक्त मन्त्री शिवप्रकाश चाण्डक, सङ्गठन मन्त्री डॉ.राधेश्याम लाहोटी, नोखा सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, ललित चितलांगिया, सुरेश झँवर, अशोक मूंधड़ा, अंकित तोषनीवाल, महेंद्र झँवर, कृष्णकांत झँवर सहित अनेक समाजबन्धुओ ने उपस्थित होकर गरिमा को बधाईयां दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

व अपनी बात रखते हुए कहा कि आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 80वीं रैंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस असाधारण सफलता पर हमें अत्यंत गर्व है। आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने आज आपको इस सम्मानित स्थान पर पहुँचाया है।

आपकी यह उपलब्धि न केवल आपके परिवार के लिए, बल्कि पूरे माहेश्वरी समाज के लिए भी गौरव का विषय है। आपने अपने अथक प्रयासों से यह साबित कर दिया है कि सही दिशा में किया गया परिश्रम अवश्य ही सफलता की ओर ले जाता है।