Skip to main content

अभिनेता अनुपम खेर की 22 साल बाद निर्देशन में वापसी, ‘तन्वी द ग्रेट ‘ से फिर कर रहे हैं अनुपम निर्देशन की शुरुआत

RNE Network.

पहले निर्देशन में हाथ आजमाने के बाद अभिनय में ही अपने को समर्पित कर देने वाले बॉलीवुड के सफल अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर से निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। एक अभिनेता के रूप में उन्होंने भिन्न भिन्न किरदार निभा अपना लोहा मनवाया है। कॉमेडी, विलेन, सोशल आदि की कई भूमिकाएं अनुपम निभा चुके हैं।अनुपम खेर लगभग 22 साल बाद फिल्म ‘ तन्वी द ग्रेट ‘ के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैने आज से लगभग 4 साल पहले तन्वी द ग्रेट फिल्म बनाने का फैसला किया था। अब आप लोगों के साथ मेरे दिल के टुकड़े को शेयर करने का समय आ गया है। फिल्म का मुख्य किरदार असाधारण है।