Skip to main content

डेयरी संचालक दुकान छोड़ भागा, मालिक की तलाश, स्वास्थ्य टीम ले रही सैंपल

आरएनई, बीकानेर।

खाने-खिलाने के शौकीनों वाले शहर बीकानेर में जहां हर दिन मिलावट वाली और स्वास्थ्य के लिये हानिकारक चीजें पकड़ी जा रही है वहीं अब जनप्रतिनिधि और आमजन भी इसके प्रति जागरूक होकर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला ने एक डेयरी में मिलावटी और बगैर गुणवत्ता की चीजें बेचे जाने की आशंका जताते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।

खाद्य निरीक्षण श्रवण वर्मा सहित टीम जब मौके पर पहुंची तो संचालक दुकान छोड़ भागा। मालिक को समाचार किया लेकिन वह उसके आने का इंतजार हो रहा है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलावट की आशंका में विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है।

एक किलो के साथ दूसरा एक किलो घी फ्री:

दरअसल जिस डेयरी पर यह कार्रवाई हो रही है उसमें मिलावट की आशंका इसलिये हुई क्योंकि यहां डेयरी उत्पाद बहुत कम दामो मंे बेचे जा रहे हैं। मसलन, घी पर ऑफर है कि एक किलो के साथ दूसरा एक किलो फ्री। इसी तरह बाकी आइटम पर भी ऑफर दिये जा रहे हैं।

कैसी दुकान, क्या बिक रहा माल:

दरअसल पूरी कार्रवाई सुभाषपुरा में नवीन डेयरी नाम की दुकान पर की जा रही है। भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला का कहना है, यहां सस्ते दाम पर चीजें मिलने की सूचना के बाद हमने ग्राहक भेजा। आशंका हुई कि ये चीजें नकली, मिलावटी या खाने में अस्वास्थ्यकर है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर कार्रवाई करवाई जा रही है।

मौके पर मौजूद खाद्य अधिकारी श्रवण वर्मा का कहना है, पूरे मामले में नियमानुसार जांच की जा रही है। जरूरत के मुताबिक सैंपल ले रहे हैं जिनकी लैब से जांच होगी।