Skip to main content

यू-ट्यूब से ऑपरेशन सीखकर युवक ने खुद ही किया ऑपरेशन, अस्पताल में भर्ती

RNE Network

उत्तरप्रदेश के वृंदावन से एक अजब मामला सामने आया है। वृंदावन के सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू ने पेट में दर्द होने पर यू-ट्यूब से वीडियो देख अपना ऑपरेशन खुद ही कर लिया इतना ही नहीं ऑपरेशन करने के बाद उसने खुद ने ही प्लास्टिक धागे से 11 टांके भी लगा लिए। खुद ही ऑपरेशन करने के बाद युवक के पेट में असहनीय दर्द होने पर उसने घरवालों से यह बात साझा करने पर उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।हॉस्पिटल में डॉक्टर भी यह वाकया सुनकर दंग रह गए और प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा की एसएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि राजाबाबू ने बी.बी.ए की पढ़ाई कर रखी है और वर्तमान में किसानी का कार्य कर रहा है।