जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर नीट पेपर में धांधली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राजस्थान में पिछली सरकार के समय जब पेपर लीक हो रहे थे तो ‘ नाथी के बाड़े ‘ की एंट्री हुई थी। विधानसभा में भी ये शब्द व उक्ति खूब चले। चुनाव प्रचार में भी उसका खूब उपयोग हुआ।
अब सरकार बदल गई तो राज्य में उसकी जगह ‘ मोदी के बाड़े ‘ की एंट्री हो गई है। नीट में धांधली के विरोध में कल जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें नया नारा लगाया। पूर्व मंत्री ममता भुपेश ने नया नारा वहां लगाया ‘ नीट का पेपर कहां मिलेगा, मोदी तेरे बाड़े में’।