Skip to main content

एक माह में 640 तथा पिछले छः माह में 3807 नामांतरण निस्तारित किए गए

  • तहसील नोखा में सभी नामांतरण निस्तारित : जीरो पेंडेंसी

RNE, NOKHA (BIKANER) .

राज्य सरकार की मंशानुसार तहसील नोखा में नामांतरण की पेंडेंसी शून्य कर दी है। तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने बताया कि नायब तहसीलदार नरसिंह टांक के साथ मिलकर सभी प्रकार के नामांतरण जो तहसीलदार स्तर पर लंबित थे उनका नियमानुसार निपटारा कर दिया गया है।

अर्थात कोई भी नामांतरण तहसील स्तर पर लंबित नही है। पिछले एक माह में 640 तथा पिछले छः माह में 3807 नामांतरण निस्तारित किए गए। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2023 से पेपरलेस नामांतरण और ऑटो म्यूटेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई।

जिसमे हाल ही में संशोधन करते हुए FIFO first in first out (पहले आओ पहले पाओ) की व्यवस्था की गई। काश्तकार हित में यह बड़ा क्रांतिकारी कदम है। जहां पहले काश्तकारो को नामांतरण के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने होते थे वो कार्य अब आसानी से घर बैठे हो रहे है।