Skip to main content

कथित ठग सुकेश ने टेक्स देने की वित्त मंत्री को पेशकश की, अभी न्यायिक हिरासत में है ये कथित धोखाधडी का ठग

RNE Network

करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने टैक्स चुकाने की पेशकश की है। सुकेश ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर टैक्स चुकाने की पेशकश की है।

अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, हांगकांग और दुबई जैसे देशों में सुकेश का ऑनलाइन / ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का कारोबार है। इन्हीं कम्पनियो से पिछले वर्ष उसे 2.70 अरब डॉलर का कारोबार किया। उसने कहा, मैं न्यायिक हिरासत में हूं, लेकिन दोषी नहीं ठहराया गया हूं, यह कहना गलत होगा कि मेरी कोई भी आय अवैध है। वित्त मंत्री ने आय का टैक्स चुकाने की पेशकश वित्त मंत्री से अपने पत्र में की है।