Skip to main content

स्कूलें खुलने के साथ ही विद्यार्थियों के हाथों में होंगी पुस्तकें, शिक्षा निदेशालय ने की तैयारी

आरएनई, बीकानेर

सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2024-25 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का आवंटन 10 जून से आरम्भ होगा।
शिक्षा निदेशालय के अनुसार दूसरे चरण की पाठ्य पुस्तकों का आवंटन मंडल स्तर पर 10 से 26 जून तक किया जायेगा। ताकि जुलाई में स्कूलों के खुलने के साथ ही विद्यार्थियों के हाथों में पुस्तकें पहुंच सके।

राजकीय विद्यालयों व मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के छात्र – छात्राओं को वितरित करने के लिए निर्धारित ग्राम पंचायत एवं शहरी नोडल केंद्रों तक पुस्तकें राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की तरफ से पहुंचाई जायेगी।