Skip to main content

PUSHPA 2 STAMPEDE : अल्लू अर्जुन को देखने पहुंचे फैंस के बीच मची भगदड़ में महिला की मौत

RNE Network

अल्लू अर्जुन की फिल्म PUSHPA 2 : THE RULE का क्रेज हर जगह छाया हुआ है सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी। मगर इन सबके बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। पुष्पा 2 के प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई है और साथ ही दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि उनमें से एक बच्चा इसी महिला का पुत्र है , हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇👇:

मामला यह है :

पुष्पा 2 आज 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है और फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड 100 करोड़ की बुकिंग दर्ज कर ली है। इससे पहले 4 तारीख को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल हुए। उनकी एक झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला (39) अपने पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे अफरा-तफरी मच गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच बच्चों को सीपीआर देते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बच्चे को सीपीआर देते हुए दिख रहे है। अल्लू अर्जुन की टीम या उनकी तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं आयी है। हो सकता है कि वह इस बात की पुष्टि में लगे हों और फिर अपनी टिपण्णी दें।

इंटरनेट पर लोगों में आक्रोश :

हम सब जानते है कि साउथ के स्टार्स का स्टारडम का स्तर कितना ज्यादा है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में 2024 में भी साउथ के स्टार्स का स्टारडम कम नहीं है बल्कि यह और बढ़ता ही जा रहा है। इंटरनेट पर इसी चीज को लेकर रोष बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया “X” पर एक यूजर ने लिखा , ” हम कब तक इस तरह से एक सेलिब्रिटी को भगवान की तरह मानते रहेंगे, एक झलक के चक्कर में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी, क्या उस महिला की जान की कोई एहमियत नहीं, क्या एक झलक महिला की जान से ज्यादा है ? प्रशासन अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाई जबकि उन्हें पता था कि लोग इसी तरह पागलों की तरह एक झलक देखने पहुंचेंगे। मुझे उम्मीद है कि अल्लू अर्जुन का इस मुद्दे पर कोई रिस्पांस आएगा।

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर रूल :

इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड 100 करोड़ कमा लिए हैं। टिकटिंग वेबसाइट बुकमायशो के अनुसार, फिल्म ने ‘ कल्कि 2898 एडी ‘, ‘ बाहुबली 2 ‘ और ‘ केजीएफ 2 ‘ का सबसे तेजी से दस लाख टिकट बिकने का रिकॉर्ड तोड़ा है। ट्रेड एनालिस्टस का मानना है कि पहले दिन भारत मे 200 करोड़ और दुनिया भर में 300 करोड़ कलेक्शन यह फिल्म कर सकती है। फिल्म हिंदी, तमिल, बंगाली , कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी।