Skip to main content

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए आदेश

  • गैर सरकारी स्कूलों की मान्यता अथवा एनओसी के आवेदन की तिथियों मे किया संशोधन

RNE, BIKANER.

शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए गैर सरकारी क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की नवीन मान्यता, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय, माध्यम, भवन, स्थान और वर्ग आदि परिवर्तन तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अलावा अन्य बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त करने के लिए एनओसी हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी द्वारा जारी आदेश अनुसार निजी स्कूलों के अधिकारियों संचालक इनसे जुड़ी एनओसी के लिए अब 29 मार्च तक सामान्य शुल्क सहित तथा 15 अप्रैल तक विलम्ब शुल्क सहित आवेदन कर सकेंगे। पूर्व मे सामान्य शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च तथा विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।