Skip to main content

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार, सीडब्ल्यूसी की बैठक में नहीं बनी बात, खड़गे करेंगे फैसला

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की गांधी परिवार की परंपरागत सीटों अमेठी व रायबरेली सीटों पर से कल की सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी निर्णय नहीं हो सका। इन सीटों पर विचार हुआ और अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया। खड़गे अब सोनिया गांधी से चर्चा कर इन सीटों पर उम्मीदवार तय करेंगे।

केंद्रीय चुनाव समिति की कल हुई बैठक में सीईसी सदस्यों ने आलाकमान से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीटों से चुनाव लड़ाने का आग्रह किया। बैठक में चर्चा तो पंजाब की 5 सीटों पर होनी थी मगर यूपी के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे को भी बुलाया गया था। जिन्होंने राहुल व प्रियंका को चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया।