kolayat news : एसपी के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन, दो दिन का अल्टीमेटम
आरएनई न्यूज़ कोलायत
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक सप्ताह बाद भी आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से दूर है। इसको लेकर रविवार को अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेना राजस्थान द्वारा कोलायत एसआई लखवीर सिंह को बीकानेर एसपी तेजस्वी गौतम के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहां कि दो दिन में यदि सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो प्रदेशभर के जिले में धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम आचार्य ने कहां कि समाज की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पुलिस कार्रवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां कि पुलिस जानबूझकर मामले को नया मोड़ दे रही है, जिसकी समाज निंदा करता है।
वही प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने कहां कि पुलिस राजनैतिक आकाओ के दबाव में मामले के अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं कर क़ानून की धज्जिया उड़ा रही है। उन्होंने कहां कि आरोपी खुले आम घूम कर पीड़िता के परिजनों को मामला वापस लेने के लिए धमका रहे है।
अधिवक्ता ओमप्रकाश आचार्य ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां कि सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो के मामले में भी पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपी को रिमांड पर नहीं लिया, ना ही कॉल डिटेल निकलवाई। गिरफ्तार एक आरोपी ने अन्य साथियो के नाम भी बता दिए लेकिन पुलिस अभी भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।
ये पुलिस के काम को संदेह के घेरे में खड़ा करती है। एसआई लखवीर सिंह ने कहां कि मामले कि जाँच सीओ कोलायत कर रहे है। मामले कि जाँच पूर्णतः निष्पक्ष होगी । यदि पीड़िता व उसके परिजनों को धमकाया जा रहा है तो पुलिस कार्रवाही करेगी। इस दौरान महाजन से प्रभुदयाल आचार्य, रतनगढ़ से हरिराम आचार्य, रतनाराम, उदाराम आचार्य, झमणलाल आचार्य सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, पुलिस के खिलाफ जताया रोष
इससे पहले कोटडी के आचार्य धर्मशाला में समाज की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिले से समाज के प्रबुद्धजन पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम आचार्य ने कहां कि यह बेहद शर्मनाक है कि पुलिस इतने गंभीर मामले में लापरवाही बरत रही है।
रतनगढ़ से आए हरिराम आचार्य ने कहां कि पुलिस समाज की ताकत से वाकिफ नहीं है। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए। इस दौरान आगामी रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।ये है मामला
कोलायत थाने में 4 मई को कोलायत निवासी पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग के साथ अनिल कुमार व 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। जिसमे पीड़िता के पिता ने बताया कि 26 अप्रैल को उनकी बेटी को बहला फुसलाकार कोलायत के बाहर रोही में लेकर सामूहिक दुष्कर्म कर मारपीट की। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी दी। पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।