Shri Dungargarh : पूर्व विधायक किसनाराम के नाम का शिलालेख तोड़नेवालों को गिरफ्तार करने की मांग
RNE Network .
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से चौंकानेवाली खबर आई है। यहां एक प्याऊ पर लगे लोकार्पण के पुराने शिलालेख के टुकड़े मिले हैं।
इस शिलालेख पर पूर्व विधायक किसनाराम नाई का नाम था। ऐसे में नाई के समर्थकों ने नाराजगी जताई है। शिलालेख तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। नाई के समर्थकों का कहना है, प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो प्रदर्शन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित एक प्याऊ पर लगा शिलालेख मंगलवार सुबह टूटा हुआ मिला। इसकी खबर मिलते ही पूर्व विधायक के समर्थक बाजार में एकत्रित हो गए।
नाई के पोते आशीष जाड़ीवाल के साथ किशनसिंह राजपुरोहित, उम्मेद मुगल, पूर्णमल स्वामी, हड़मान नाई, प्रकाश जांगिड़, केके जांगिड़, कन्हैयालाल स्वामी आदि मौके पर पहुंचे व इस घटना का विरोध जताया।
आक्रोशित युवाओं ने कहा, प्रशासन को सूचना देकर ऐसी ओछी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।
(फोटो-कंटेंट : साभार श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स )