RPSC : परीक्षाएं 03 से 05 अगस्त तक प्रस्तावित, डिटेल प्रोग्राम जल्द
RNE NETWORK(AJMER) .
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग हेतु पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 3 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।
अजमेर में होगी परीक्षाएं :
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों हेतु परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इसमें पुरालेखपाल एवं सहायक पुरालेखपाल के पदों हेतु 3 अगस्त 2024 तथा शोध अध्येता तथा शोध अधिकारी के पदों हेतु 4 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इसी प्रकार रसायनज्ञ के पद हेतु 5 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। पूर्व में इन परीक्षाओं का आयोजन 3 व 4 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित किया गया था।
5 जिला मुख्यालयों पर होगा आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन :
आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।