Skip to main content

चेक बाउंस मामला : करणसिंह उचियारड़ा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

आरएनई, नेटवर्क।

सूबे में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर से पार्टी की कमान संभाल रहे उम्मीदवार करण सिंह के खिलाफ उदयपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ऐसे में मतदान के तीन दिन पहले बीजेपी को इसका फायदा और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उदयपुर कोर्ट से यह गिरफ्तारी वारंट चेक बाउंस होने के मामले में जारी किया गया है।

कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे :

कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की सूचना मिलने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। उन पर चेक बाउंस के मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

सोशल मीडिया पर वायरल वारंट की कॉपी

इसको लेकर सुरेश कुमार रालोती ने करण सिंह के खिलाफ मामला दायर किया था। इसके चलते करण सिंह गत 16 अप्रैल को कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे। इस कारण विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट ने करण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

ये है मामला :

इस मामले में प्रार्थी सुरेश कुमार रालोती ने उदयपुर की विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट में गिरनार होटल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर करण सिंह के खिलाफ चेक बाउंस हो जाने का मामला दायर किया था। इस मामले की 16 अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस कारण कोर्ट ने करण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।