Skip to main content

पोलिंग बूथ पर बीएसएफ के जवान को डांटते, पीठासीन अधिकारी से उलझते नजर आये एमएलए बाबूसिंह

RNE, NETWORK .

राजस्थान में चुनाव के पहले फेज में जहां महज नागौर सहित कुछ इलाकांे में छिटपुट घटनाएं सामने आई वहीं सैकंड फेज में बाड़मेर,जोधपुर सहित कई सीटों पर नेता उलझते दिखे। बाड़मेर में निर्दलीय रवीन्द्रसिंह के भाई को जिले से निकाला, विधायक हरीश चौधरी ने धरना दिया, प्रत्यशी रवीन्द्रसिंह ने सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग तक के आरोप लगाये।

अब जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भी एक चुनावी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शेरगढ़ के भाजपा विधायक बाबूसिंह काफी तैश में नजर आ रहे हैं वे समर्थकों के साथ एक पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं। सबसे पहले बूथ के बाहर तैनात बीएसएफ के जवान को लताड़ते नजर आते हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी एमएलए को रोकने की बजाय बीएसएफ जवान को समझाते हुए दिखते हैं।

यहां से एमएलए अपने समर्थकों के साथ सीधे बूथ में पहुंचते हैं। बूथ में मतदान कार्मिकों से तेज आवाज में बात करते हुए तेवर दिखाते हैं। पीठासीन अधिकारी के बोलने पर उन्हें तेज आवाज में लताड़ते हुए दिखते हैं।

इतना ही नहीं पीठासीन अधिकारी का नाम, पदस्थापन की जगह आदि भी पूछते हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो विधायक बाबूसिंह के पैतृक गांव नाथडाऊ का है।गौरतलब है कि जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत और कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा के बीच टक्कर है।

हालांकि बाबूसिंह के अपनी ही पार्टी के प्रत्यशी और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के साथ कुछ समय पहले तक 36 का आंकड़ा था। सीएम भजनलाल की मध्यस्थता में मीटिंगों के बाद दोनों के बीच संबंध सामान्य होते हुए नजर आये।