Skip to main content

आसाराम को इलाज के लिए पुणे ले जाया गया, आसाराम को हार्ट की तकलीफ बताई जा रही है

RNE Network

नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने पर जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए कल पुलिस हिरासत में विमान से पुणे के पास आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया है।

उसे 2 जनवरी को जोधपुर जेल लौटना होगा। आसाराम को हार्ट की तकलीफ बताई जा रही है। उसका आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने के लिये अधिवक्ता ने गत दिनों हाईकोर्ट में आकस्मिक पैरोल के लिए आवेदन किया था। इसके तहत आसाराम को 15 दिन इलाज और दो दिन यात्रा के लिए आकस्मिक पैरोल स्वीकृत की गई है। आसाराम को अगस्त में भी तीस दिन की पैरोल पर आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया था। अब फिर इलाज के लिए पैरोल मिली है।