Skip to main content

BIKANER : आशापुरा भंडारा सेवा समिति की बैठक 22 को 

RNE Bikaner.

आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण बीकानेर की आवश्यक बैठक 22 सितंबर को बिनानी चौक स्थित लखी जी दूध वाला के निवास स्थान पर आयोजित की गई है।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि आसोज मैं मां आशापुरा के मेला अवसर पर भंडारा व्यवस्था संबंधी बैठक में भंडारे की व्यवस्था संबंधित चर्चा की जाएगी । जोशी ने बताया कि आगामी मेला 10 से 13 अक्टूबर तक भरा जाएगा जिसमें बीकानेर से अष्टमी से बसें रवाना होकर मां आशापुरा के धाम पोकरण पहुंचेगी।

नवमी दसवीं और ग्यारस को मेला भरा जाएगा। मेले के अवसर पर बीकानेर, जोधपुर, फलोदी, कोलकाता, मुंबई, मद्रास सहित देश के अन्य भागों से समाज के लोग दर्शनाथ आते हैं।

इस अवसर पर दसवीं तिथि पर कढ़ाई का प्रसाद एवं महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु प्रदर्शन कर भाग लेते हैं। अष्टमी से दसवीं तक छोटे बच्चों के झडुले एवं नव विवाहितों के जात वगैरा भी लगाई जाती है।