सूरत में पकड़े गए मौलवी सोहैल की कॉल डिटेल से पकड़ में आया बीकानेर का अशोक
RNE, BIKANER .
बीकानेर में अशोक नाम के युवक ने गुजरात पुलिस के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि अशोक ने न केवल धर्म परिवर्तन कर लिया वरन अबूबकर बनकर दिल्ली में रहा है।
वह ऐसे आतंकी मॉड्यूल के संपर्क में आ गया जो बड़े नेताओं को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गुजरात में एक मौलवी को पकड़ा तो उसकी कॉल डिटेल से अशोक उर्फ अबूबकर पकड़ में आया। नयाशहर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
यह सनसनीखेज मामला सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिले एक इनपुट के बाद सामने आया है। इस इनपुट के आधार पर बीकानेर पुलिस ने अशोक उर्फ अबूबकर को गिरफ्तार किया है।
मामला यूं है :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गुजरात में सूरत पुलिस ने सोहैल नाम के एक मौलवी का गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही मोबाइल से मिले नंबरों की पड़ताल की तो उसमें एक नाम दिल्ली में रहने वाले अशोक उर्फ अबू बकर का सामने आया जिससे चैटिंग और बात हुई थी। पड़ताल शुरू है तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।
खुलासा कुछ यूं हुआ कि अबूबकर बीकानेर में विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाला है। इसका असली नाम अशोक सुथार है। मौलवी के साथ उसकी संदिग्ध चैट सामने आई है। ऐसे में गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस बीकानेर आकर उससे पूछताछ कर रही है। हो सकता है उसे गिरफ्तार कर गुजरात ले जाया जाए।
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान से जुड़े मोबाइल व फोन नंबर मिले हैं। यह युवक कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हआ है। फिलहाल विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त टीमें इससे पूछताछ कर रही है। बीकानेर पुलिस भी विधिवत कार्रवाई करेगी।
यूं खुल रही है कट्टरवादियों की परतें :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी के मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने मौलवी सोहेल को सूरत जिले के कामरेज इलाके से गिरफ्तार किया था। मौलवी सुलेह की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। मौलवी के साथ दो अन्य लोगों को बिहार से मोहम्मद रजा और महाराष्ट्र से शकील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच से पता चला है कि मौलवी के पास अलग-अलग EPIC नंबरों वाले आईडी कार्ड हैं। साथ ही मौलवी के दो जन्म प्रमाण पत्र हैं, जिनमें से एक सूरत का और एक महाराष्ट्र का है। इस पूरे मामले की जांच फिलहाल सूरत क्राइम ब्रांच कर रही है। इसी जांच पड़ताल में बीकानेर के अशोक सुथार का नाम आया है और उससे पूछताछ चल रही है।
पाकिस्तान से डोगर चला रहा :
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि पाकिस्तान स्थित डोगर भारत में अपने स्लीपर सेल को वर्चुअल नंबर दे रहा था, जिसमें मौलाना मोहम्मद रजाक और सोहेल भी शामिल हैं। इन लोगों के पास से 17 वर्चुअल और 42 ईमेल एड्रेस मिले हैं। ये लोग इस वर्चुअल नंबर से ग्रुप कॉल कर हिंदू नेताओं को धमकी दे रहे थे जिसमें नूपुर शर्मा भी शामिल हैं। राम मंदिर के लिए यात्रा पर निकलीं शबनम शेख, सुरेश राजपूत, उपदेश राणा, निशांत शर्मा, कुलदीप सोनी समेत कई लोग शामिल हैं। इतना ही नहीं आरोपियों को हिंदू नेताओं की हत्या के लिए पाकिस्तान से हथियार भेजना था और इसके लिए इसके लिए पाकिस्तान से एक करोड़ रुपये भी भेजे गए।