Skip to main content

सहायक अभियोजन अधिकारी के प्रवेश पत्र आज अपलोड होंगे, परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को होना है

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की सहायक अभियोजन अधिकारी ( प्रारंभिक ) प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के तहत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज गुरुवार को अपलोड हो जाएंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अजमेर में 11600 व जयपुर में करीब 40000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ओएमआर सीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिंग कर परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।