Bihar : CBI अधिकारियों को पीटा, गाड़ियां तोड़ी, चार गिरफ्तार, 150 पर एफआईआर
ATTACK ON CBI TEAM IN BIHAR
RNE NETWORK (BIHAR) .
यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक की जांच करने बिहार के नवादा जिले में पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दिल्ली से आई सीबीआई टीम एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने के लिए कसियाडीह गांव पहुंची थी। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली समझकर उसके ऊपर हमला बोला। टीम के साथ मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मोबाइल लोकेशन पर कसियाडीह पहुंची सीबीआई टीम :
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई सीबीआई की टीम 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में मिली। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची। टीम में चार अधिकारी और एक महिला सिपाही शामिल थी।
150 अज्ञात पर एफआईआर, चार गिफ्तार : थानाध्यक्ष
रजौली के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक सीबीआई टीम पर हमला करने के आरोप में कसियाडीह गांव के आठ नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान फूलचंद प्रसाद की पत्नी राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के बेटे प्रिंस कुमार, चुनचुन कुमार बेटा ललन कुमार और राजेंद्र प्रसाद का बेटा अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।