
उत्तर प्रदेश के सांसद आजाद के काफिले पर हमला, सांसद बचे, काफिले में शामिल लोग चोटिल
RNE Network
भीम आर्मी प्रमुख व उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा के सुरील गांव के पास पथराव किया गया।पथराव में काफिले में शामिल चार – पांच बाइक सवारों को चोटें आई है। हालांकि सांसद चंद्रशेखर आजाद पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस ने पथराव करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रशेखर जातीय संघर्ष में तब्दील गाँव भगत नगरिया जा रहे थे। उसी दौरान उन पर यह हमला किया गया।